आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

कन्नौज: एसपी ने पुलिस विभाग में किए तबादले




मंडी समिति विवाद मामले की जांच करेगी एसआईटी। एडीजी कानपुर आलोक सिंह ने एएसपी कानपुर देहात को सौंपी जांच। मामले में सांसद सुब्रत पाठक सहित करीब 50 पर दर्ज है मुकदमें। सेवन क्रिमिनल एक्ट सहित 9 धाराओं में दर्ज हैं मुकदमें। मामले की संवेदनशीलता देखते हुये एएसपी कानपुर देहात की अगुवाई में बनाई विशेष टीम करेगी जांच।


कन्नौज ब्रेकिंग - एसपी ने 4 इंस्पेक्टर के किये तबादले। 7 दरोगाओं और 7 सिपाहियों के भी तबादले। सदर कोतवाली को मिला अतिरिक्त इंस्पेक्टर। हरिशंकर छिबरामऊ से आये सदर कोतवाली। वीआइपी सेल प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह गये छिबरामऊ। सदर कोतवाली के 5 व गुरसहायगंज,गुरसहायगंज कस्बा इंचार्ज बने अजब सिंह,तिर्वा के दरोगाओं को भी हटाया गया। विशुनगढ़ के 5 व सदर, इंदरगढ़ से 1- 1 सिपाही का तबादला। लम्बे समय से तैनाती के चलते किया गया तबादला।
 

RELATED NEWS