आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

फिरोजाबाद: बहुजन समाज पार्टी ने फिरोजाबाद रोडवेज बस सेवा में सुधार हेतु परिवहन मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला मुख्यालय पर दिया

 👉🏻 बहुजन समाज पार्टी ने फिरोजाबाद रोडवेज बस सेवा में सुधार हेतु परिवहन मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला मुख्यालय पर दिया 

👉🏻 शहर की बस सेवा सुधारने से नहीं मिलता कमीशन इसलिए शहर की जनता डग्गामार वाहनों से त्रस्त जनप्रतिनिधि सरकारी ठेके कब्जाने में मस्त- सौली भईया



👉🏻 यह है प्रमुख मांगे

1.  फिरोजाबाद बस स्टैंड पर बसों के ठहराव सुनिश्चित कराने

2👉🏻बस डिपो खुलवाने

 3👉🏻बस स्टैंड को महानगरीय स्तर का बनाने

4👉🏻पांच तहसील 9 ब्लॉकों में रोडवेज सेवा को प्रभावी ढंग से शुरू करने हेतु 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

👉🏻 उत्तर प्रदेश के 17 महानगरों में इकलौता फिरोजाबाद जिसका खुद का बस डिपो नहीं

👉🏻बहुजन समाज पार्टी द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता बसपा नेता सतेंद्र जैन सौली के संयोजन में मंडल जॉन इंचार्ज डॉ ज्ञान सिंह जिला अध्यक्ष सोनू भारती विधानसभा अध्यक्ष हरजीत सिंह रॉकी ने फिरोजाबाद शहर में उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की बस सेवा में सुधार हेतु परिवहन मंत्री को संबोधित 4 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन जिला मुख्यालय में सौंपा 

👉🏻इस मौके पर मंडल जोन इंचार्ज डॉ ज्ञान सिंह ने कहा कि शहर की रोडवेज सेवा पूरी तरह फेल हो चुकी है जिसके कारण शहर की जनता डग्गामार वाहनों में सफर करने को मजबूर है आगरा से जो बसे आती हैं वह उसायनी पुल से निकल जाती हैं शिकोहाबाद से जो बसे आती हैं वह मक्खनपुर पुल से ऊपर से निकल जाती हैं तथा आगरा में बस में बैठने पर बस स्टॉप यात्रियों से फिरोजाबाद की सवारी ना बैठाने को लेकर बदसलूकी करते हैं फिरोजाबाद के जनप्रतिनिधियों ने जनता के हो रहे अपमान और परेशानी को नहीं समझा और इसके सुधार लिए कोई काम नहीं किया इसीलिए नगर की जनता कह रही है कि बस न रेल जनप्रतिनिधि फेल परतु बहुजन समाज पार्टी उसमें सुधार के लिए संघर्ष कर रही है 

👉🏻इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता बसपा नेता सतेन्द्र जैन सौली जिला अध्यक्ष सोनू भारती ने कहा कि सरकारी ठेके कब्जाने की राजनीति ने शहर का बहुत नुकसान किया है रेल या बस सेवा में सुधार कराने के लिए काम करने से कोई कमीशन थोड़े ही मिलता है इसलिए इसमें सुधार के लिए कोई जनप्रतिनिधि आगे नहीं आता इस वजह से शहर की जनता डग्गामार वाहनों से त्रस्त है और जनप्रतिनिधि सरकारी ठेके कब्जाने में मस्त है

👉🏻 ज्ञापन में कहा कि फिरोजाबाद बस स्टैंड पर आगरा मैनपुरी इटावा की ओर से आने वाली ज्यादातर बसों का ठहराव अब नहीं हो पा रहा है ज्यादातर लंबी दूरी की बसें बाईपास उसायनी पुल से तथा पूर्व की ओर मक्खनपुर के पुल के ऊपर से निकल जाती हैं तथा आगरा से जो यात्री फिरोजाबाद आना चाहते हैं उनको पहले तो लंबी दूरी की बस का स्टाप सीधे बाईपास से जाने का हवाला देकर बस में नहीं बिठाते है यदि यात्री बैठ भी जाए तो उसायानी पुल पर उतार देते हैं जहां से फिरोजाबाद आने के साधन भी उपलब्ध नहीं है तथा दुर्व्यवहार भी करते है जिसके कारण फिरोजाबाद नगर की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

(2)👉🏻 ज्ञापन में कहा उत्तर प्रदेश में 17 महानगर हैं और सभी महानगरों में चार और उससे ज्यादा बस डिपो है जबकि फिरोजाबाद को महानगर बने 9 वर्ष बीत जाने के उपरांत भी एक भी बस डिपो उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम द्वारा नहीं खोला गया

(3)👉🏻 ज्ञापन में कहा कि फिरोजाबाद का बस स्टैंड बहुत छोटा और खस्ताहाल है जबकि फिरोजाबाद नगर 10 लाख से अधिक आबादी  बाला महानगर है और स्मार्ट सिटी का दर्जा भी नगर को मिला हुआ है 

(4)👉🏻 ज्ञापन में कहा कि फिरोजाबाद जिले में लगभग 25 लाख से अधिक आबादी निवास करती है पांच तहसील फिरोजाबाद, टूंडला, शिकोहाबाद, जसराना, सिरसागंज, तथा 9 ब्लॉक फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, जसराना, टूंडला, सिरसागंज, एका, नारखी, मदनपुर, अराव, हाथवंत है जोकि 569 ग्राम पंचायतों को जोड़ते हैं परंतु फिरोजाबाद जिले की 5 तहसीलों 9 ब्लॉकों तथा फरिया मक्खनपुर नगर पंचायत में तथा धार्मिक महत्व के स्थान चंदवार एवं जलालपुर में रोडवेज को जोड़ने वाली सीधी बस सेवा शुरू नहीं की गई है इक्का-दुक्का कोई बस जाती भी है उसका कोई खास फायदा जनता को नहीं मिल रहा है इस कारण फिरोजाबाद जिले की जनता डग्गामार वाहनों मैं सफर करने को मजबूर है ब्लॉकों की तो छोड़िए जसराना तहसील से फिरोजाबाद मुख्यालय आने के लिए बस सेवा नहीं है तथा सिरसागंज तहसील से गुजरने वाली सभी रोडवेज बसें बाईपास से निकल जाती हैं फिरोजाबाद से एटा जाने के लिए टूंडला से बस बदलनी पड़ती है जसराना सिरसागंज जाने के लिए शिकोहाबाद से बस बदलनी पड़ती है फतेहाबाद बाह जलेसर जाने के लिए नगर की जनता धक्के खाती रहती हैं जबकि फिरोजाबाद नगर को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिले कई वर्ष हो गए है

 👉🏻मांग पत्र में कहा है कि फिरोजाबाद की पांच तहसीलों एवं 9 ब्लॉकों दो नगर पंचायत फरिया एवं मक्खनपुर धार्मिक महत्व के स्थान चंदवार एवं जलालपुर को जोड़ने वाली लोकल रोडवेज सेवा शुरू कराने फिरोजाबाद नगर में बस डिपो खुलवाने फिरोजाबाद बस स्टैंड पर फिरोजाबाद सीमा से गुजरने वाली सभी बसों के बस स्टैंड पर ठहराव सुनिश्चित करवाने एवं फिरोजाबाद बस स्टैंड को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाए।


ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज 

RELATED NEWS