आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

कन्नौज भाजपा सांसद ने की पत्रकार वार्ता एसपी पर लगाया अभद्रता का आरोप



कन्नौज भाजपा सांसद ने पुलिस द्वारा लगाए आरोपों को बताया बेबुनियाद

कन्नौज में पुलिस चौकी पर हमला भाजपा सांसद समेत 42 अज्ञात के ऊपर मुकदमा दर्ज 7 पुलिसकर्मी घायल सांसद ने मारपीट की घटना से इनकार किया,उन्नाव पुलिस ने कन्नौज में अपहरण के मुकदमे में पकड़े गए चार आरोपी उसके बाद समर्थकों के साथ सांसद सुब्रत पाठक गए थे मंडी चौकी,कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया बेबुनियाद कन्नौज एसपी के ऊपर भाजपा सांसद ने लगाया अभद्रता का आरोप भाजपा सांसद ने कन्नौज एसपी के खिलाफ खोला मोर्चा,मामला कन्नौज कोतवाली के प्रेमनगर कासिमपुर का है उन्नाव पुलिस से युवक का अपहरण करने में 4 गिरफ्तार आरोपितों को छुड़ाने के प्रयास में सांसद सुब्रत पाठक के साथ पहुंचे कार्यकर्ताओं ने मंडी समिति चौकी में पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया शुक्रवार रात करीब 11:00 बजे हुई घटना में तीन दरोगा समेत सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं बवाल के बीच पीएसी के साथ 9 थानों का फोर्स पहुंच गया इसके बाद उपद्रवी फरार हो गए

उसके बाद घायल चौकी प्रभारी की चेतावनी के बाद दर्ज की गई रिपोर्ट घटना के बाद कुछ पुलिस अधिकारी घायल पुलिसकर्मियों दबाव बना कर मामला शांत कराने का प्रयास करने लगे इस पर भड़क गए घायल मंडी चौकी प्रभारी हाकिम सिंह ने चेतावनी दी कि अगर रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो वह सुबह का सूरज कन्नौज में नहीं देखेंगे तत्काल नौकरी से त्यागपत्र देंगे शनिवार सुबह कुछ पुलिसकर्मियों कोतवाली में जमा कर दिए और सामूहिक रूप से त्यागपत्र देने पर अड़ गए मामला बढ़ता देख कर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कन्नौज में भाजपा सांसद सुब्रत पाठक समेत 10 नामजद व 42 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। फिलहाल चौकी प्रभारी और सांसद में हुई कहासुनी के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है।



भाजपा सांसद ने की प्रेस वार्ता-


सांसद ने शनिवार को शाम पत्रकार वार्ता की और चौकी जाने की बात स्वीकार की लेकिन मारपीट की बात से इनकार कर दिया भाजपा सांसद ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया उन्होंने पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप लगाया है भाजपा कार्यकर्ता शिवेंद्र ग्वाल की ओर से पुलिस कर्मियों के खिलाफ महिला कार्यकर्ता से अश्लीलता और जान से मारने की धमकी की तहरीर दी गई है।




सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्यूट किया 


सांसद सुब्रत पाठक पर मुकदमा दर्ज होने के बाद सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि आज की ताजा खबर पुलिस वालों ने की कन्नौज के भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के ऊपर एफआईआर जनता पूछ रही है कब होंगे गिरफ्तार इन भाजपाइयों से बचने के लिए पुलिस क्या बुलडोजर के पीछे छुपकर अपनी जान बचाएं।


मोबाइल पर हुई कहासुनी 4 घंटे तक चला बवाल चौकी प्रभारी और सांसद में हुई कहासुनी के बाद तूल पकड़ा मामला सांसद ने दी थी आग लगा देने की धमकी


उन्नाव पुलिस की दबिश के दौरान मंडी चौकी प्रभारी हाकिम सिंह और सांसद सुब्रत पाठक की फोन पर तीखी बहस हुई फोन पर सांसद ने चौकी प्रभारी को धमकी देते हुए आग लगाने की बात कही दरोगा ने फोन काट देने के बाद मौजूद समर्थक आक्रोशित हो गए इसके बाद मामला इस तरह बड़ा की 4 घंटे तक बवाल चलता रहा उन्नाव पुलिस दबिश देकर अपहरणकर्ताओं को मंडी चौकी लेकर पहुंची इस दौरान करीब 20 युवक के साथ चौकी के अंदर अवनीश नाम का व्यक्ति पहुंचा अवनीश ने सांसद सुब्रत पाठक को फोन कर बताया कि मंडी चौकी प्रभारी हाकम सिंह और सरायमीरा चौकी प्रभारी तरुण भदोरिया ने उन्नाव पुलिस से हमारे लोगों को पकड़वा दिया है इस पर सांसद ने मंडी चौकी के मोबाइल पर फोन पर बात की आरोप है कि सांसद ने 15 मिनट में दबिश टीम को बुलाकर पकड़े गए लोगों को छोड़ने की बात कही यह भी कहा कि ऐसा ना करने पर तुझे जला दूंगा इससे चौकी प्रभारी और सांसद के बीच कहासुनी हो गई चौकी प्रभारी हाकम सिंह ने बताया कि फोन काटने के थोड़ी देर बाद सांसद मौके पर आ गए समर्थकों से पूछा कि मंडी चौकी प्रभारी कौन है समर्थकों ने बताया कि सांसद और समर्थकों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया रात 10:00 बजे फोन पर हुई बहस के बाद मंडी चौकी में 4 घंटे तक रात 2:00 बजे तक मोबाइल चलता रहा


तहसीलदार की पिटाई के बाद फिर चर्चा में आए सांसद


कोरोना काल में राहत सामग्री बांटने को लेकर 7 अप्रैल 2020 में सांसद सुब्रत पाठक का सदर तहसीलदार अरविंद कुमार से विवाद हो गया था तत्कालीन तहसीलदार ने सांसद सुब्रत पाठक समेत 25 समर्थकों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी 3 साल पूर्व हुए घटना के बाद शनिवार को सांसद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई इससे पहले 2015 में भी सांसद के खिलाफ दंगे की रिपोर्ट दर्ज हुई थी


रिपोर्ट दर्ज न हुई तो नहीं देखेंगे सुबह का सूरज : पीड़ित दरोगा


सांसद और समर्थकों की पिटाई से घायल पुलिस कर्मियों में आक्रोश दिखा घटनास्थल पर एक 2 पुलिस अधिकारी घायलों पर दबाव बना कर मामला शांत कराने का प्रयास करने लगे इस पर घायल पुलिसकर्मी भड़क गए घायल मंडी चौकी प्रभारी हाकिम सिंह ने कहा कि अगर रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो वह सुबह का सूरज कन्नौज में नहीं देखेंगे तत्काल नौकरी से त्यागपत्र दे देंगे


सांसद सुब्रत पाठक ने पुलिस पर कार्यकर्ताओं की पिटाई का लगाया आरोप


उधर सांसद सुब्रत पाठक का कहना है कि पुलिस ने कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता की यही नहीं उनके लोगों को पकड़ लिया गया सूचना पर चौकी पहुंचे थे एसएसपी से बात कर कर कर्ताओं को छुड़वाया का पुलिस ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है इसमें कुछ लोगों के चोटें भी आई हैं


इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा


धारा 147 उपद्रव एवं अशांति करने की कोशिश करता है तो उस व्यक्ति को एक अवधि की कारावास या जुर्माना लगाकर फिर दोनों से दंडित किया जाता है

धारा 148*घातक हथियार लेकर बलवा करने के बारे में प्रावधान किया गया है धारा 332 यदि कोई किसी लोकसेवक को जब वह अपना काम कर रहा हूं उसे डरा कर उसे चोट पहुंचाता है तो उस वक्त पर धारा 332 लागू होती है धारा 353 एक लोक सेवक सरकारी कर्मचारी को अपने कर्तव्य के निर्वहन से रोकने बता भाई उत्पन्न करने के लिए हम लाए आपराधिक बल का प्रयोग करना वह धारा 353 के तहत में आता है, *धारा 504* किसी व्यक्ति का अपमान करने के लिए जानबूझकर अभद्र शब्द बोलना ,*धारा 506* धमकी देना अगर कोई किसी को धमकी देता है तो वह धारा 506 के तहत उसके ऊपर कार्रवाई होती है ,*धारा 427(* ₹50 या उससे अधिक हानि या नुकसान करना तो उसके ऊपर धारा 427 लगाई जाती है *धारा 225* अगर कोई व्यक्ति किसी अन्य दोषी सिद्ध अपराधी या आरोपित को पुलिस हिरासत या कानूनी अभिरक्षा  से छुड़ाने का प्रयास करता है बलपूर्वक उसे छुड़वाता हैतो वह धारा 225 के तहत उसके ऊपर कार्रवाई की जाती है

धारा 7 अपराध के लिए जन समुदाय को उकसाना


सांसद बोले पुलिस ने झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी(* मुकदमा दर्ज होने के बाद सांसद सुब्रत पाठक ने शनिवार शाम पत्रकार वार्ता की और पुलिस पर आरोप लगाए कि उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात पुलिस ने गलत तरीके से हमारे कार्यकर्ताओं समुंद्र श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया इसके बाद अवनीश बेरिया एक महिला कार्यकर्ता के साथ मंडी चौकी पहुंचे यहा दरोगा हाकिम सिंह, दरोगा तरुण भदोरिया सिपाही सुभाष कुमार लवि कुमार समेत करीब 15 पुलिसकर्मियों ने अवनीश के साथ मारपीट की महिला कार्यकर्ता के साथ अश्लील हरकतें की उन्होंने एसडी कुमार अनुपम सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि निकाय चुनाव में बसपा की मदद करने वाले एसपी ने मेरा नाम मुकदमे में शामिल कराया है क्योंकि पूर्व में यह निकाय चुनाव में एसपी ने बसपा प्रत्याशी की मदद की थी उसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ मुख्य सचिव को एसपी की करतूत के बारे में बताया था उसको रंजिश मानकर कन्नौज एसपी हमें झूठे मुकदमे में फंसा रहे हैं कार्यकर्ताओं की सूचना पर वह मंडी समिति पहुंचे थे।

RELATED NEWS