आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

फिरोजाबाद: 29 जून को बकरीद के त्योहार की नमाज के लिए हिमकत उल्ला खान ने गांधी पार्क मैदान में जाकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा और अधिकारियों से की प्रेस वार्ता।

 फ़िरोज़ाबाद में करबला कमेटी अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खान ने आज ईदगाह गांधी पार्क मैदान में जाकर 29 जून को (ईद उल अजहा) बकरीद के त्योहार की नमाज के लिए दौरा करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों से वार्ता की,

     



 हिकमत उल्ला खान ने कहां की ईद उल अजहा की नमाज से पहले ईद का गांधी पार्क का मैदान इस्लामिया इंटर कॉलेज के अंदर डिग्री कॉलेज की जमीन पर नमाज की तैयारी समय से पूर्व कर ली जाए, और कहा कि बरसात का मौसम है ग्राउंड पर अभी नमी है किसी भी टाइम बरसात हो सकती है इसलिए नगर निगम अपनी पूरी तैयारी कर ले जिससे नमाज में किसी भी तरह की दिक्कत ना आए, जामा मस्जिद शाही मस्जिद व नगर के नई आबादी वाले इलाकों की मस्जिदों के आसपास गंदगी है जिसमें विशेष सफाई अभियान चलाकर गंदगी को साफ किया जाए, हिकमत उल्लाह खान ने आवाम से अपील की है कि प्रशासन के साथ-साथ हमारी आपकी भी यह जिम्मेदारी है के किसी भी तरह की गंदगी ना होने दें सफाई का खास ख्याल रखें, कुर्बानी करके जानवर के मलबे को नगर निगम के डस्टबिन में डालें या जमीन में दबा दें, जानवर की कुरबानी खुले में ना करें, मिश्रित आबादी वाले इलाकों में कुर्बानी करके पानी डाल कर अच्छे से सफाई करें, सोशल मीडिया पर कुर्बानी की कोई भी वीडियो या फोटो बिल्कुल ना डालें, ईदगाह, ईदगाह का पार्क गांधी पार्क का मैदान इस्लामिया इंटर कॉलेज और अंदर डिग्री कॉलेज के मैदान पर नमाज का इंतजाम किया जाएगा, आप हम सभी (ईद उल अजा) बकरीद के त्यौहार को गले मिलकर मुबारकबाद देकर प्यार मोहब्बत अमन-चैन भाई चारे के साथ मनाएं, ईदगाह में नमाज 7:45 पर होगी, जामा मस्जिद में नमाज 8:00 बजे होगी, शाही मस्जिद में नमाज 8:15 बजे होगी, हिकमत उल्ला खान अध्यक्ष करबला कमेटी फिरोजाबाद 


ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज।

RELATED NEWS