इटावा: व्यापार मंडल नें शान्ति पूर्ण निकाय चुनाव सम्पन्न करवाने पर जिला प्रशासन का जताया आभार
इटावा: व्यापार मंडल नें शान्ति पूर्ण निकाय चुनाव सम्पन्न करवाने पर जिला प्रशासन का जताया आभार ।
इटावा- शांति एंव सौहार्द पूर्ण वातावरण में नगरीय निकाय चुनाव सम्पन्न करानें में जिला प्रशासन द्वारा की गयी चाकचौबंद व्यवस्था पर उघोग व्यापार प्रतनिधि मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल नें जिले भर के व्यापारियों एंव आम जनमानस की तरफ से जिलाप्रशासन का आभार जताया एंव प्रतीक चिन्ह एंव फूलमालाओं से जिलाधिकारी अवनीश राय एंव बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा का अभिनंदन किया, इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, जिलामहामंत्री रिषी पोरवाल, जिलाकोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, भारतेंद्र भारद्वाज, पावेन्दृ शर्मा, हाजी शेख आफताब, अशोक जाटव,अब्दुल अंसारी, अर्चना कुशवाहा, मालती यादव, मु रियाज, सै लकी,शमशुद्दीन अंसारी, जैनुल आबदीन, बी के यादव आदि व्यापारी गण मौजूद रहे।