आवश्यक सूचना:-  न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट बनवाने के लिय इस नंबर 9411066100 पर संपर्क करें और बनवाएँ आपना मनपसंद वेबसाइट कई फीचर के साथ पहले डेमो देखें फिर बनवाएँ 

फिरोजाबाद में महापौर सीट पर फिर खिला कमल भाजपा सीट से कामनी राठौर ने दर्ज की जीत

 
फ़िरोज़ाबाद 

फिरोजाबाद में महापौर सीट पर फिर खिला कमल भाजपा सीट से कामनी राठौर ने दर्ज की जीत

यूपी के फिरोजाबाद की महापौर सीट असमंजस में पड़ी थी मतदान के दिन से ही वोटर अपना-अपना सर्वे लगाने लगे आखिरकार इस सीट पर जनता किसको जीत का ताज पहनाएगी। फिरोजाबाद की महापौर सीट एक दिलचस्प सीट बनी हुई थी क्योंकि भाजपा की सीट पर दो भाजपा नेत्री दावेदारी कर रही थी कामिनी राठौर और दूसरे नंबर पर उज्जवल गुप्ता दोनो ही टिकट के लिए दावेदारी कर चुकी थी। लेकिन दोनों महिलाओं में से भाजपा ने कामनी राठौर को चुनाव मैदान में उतारा । वहीं दूसरी भाजपा नेत्री उज्जवल गुप्ता ने भाजपा वसे बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में प्रत्याशी बनकर उतरी पार्टी के खिलाफ भाजपा नेत्री उज्जवल गुप्ता को चुनाव मैदान में उतरना काफी महंगा पड़ा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने उज्जवल गुप्ता को 6 वर्ष के लिए भाजपा से निष्कासित कर दिया। इसी बीच चुनाव मैदान में भाजपा प्रत्याशी कामनी राठौर पर बड़ा असर भी पड़ा जो जीत चालीस हजार से ऊपर होनी थी उसको मझधार में रोक दिया उज्जवल गुप्ता ने बीस हजार से ज्यादा वोटों में सेंध लगा दी और जीत का आंकड़ा आधा कर दिया इसी बीच सपा और बसपा के साथ कांग्रेस ने मुस्लिम प्रत्याशियों पर दांव खेला लेकिन बसपा और सपा की नैया मुस्लिम प्रत्याशी पार नहीं लगा सकी। चुनाव के दौरान बसपा प्रत्याशी रुखसाना बेगम के सौहर का हार्ट अटैक से निधन हो गया और वोटरों का झुकाव बसपा प्रत्याशी की तरफ दिखाई देने पर लगा । लेकिन सपा और बसपा प्रत्याशी ने एक दूसरे को कांटे की टक्कर दी। इसी बीच सपा की प्रत्याशी मसरूर फातमा भी पीछे नहीं रही भाजपा को लीड करते हुए 72000 वोटों से ऊपर अंतिम समय तक लीड बनाती रही और Bअंत में फिर फिरोजाबाद की महापौर सीट पर भाजपा का परचम लहराया । जहां भाजपा की कामनी राठौर ने 26961 वोटों से अपनी जीत दर्ज कराई।

स्टेट हेड 

कोमल सिंह (लक्ष्यसीमा न्यूज़ )

9458807399


Tags: Firozabad

RELATED NEWS